हरिद्वार: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के अभिषेक के लिए गंगा जल लेने हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह बवाना दिल्ली निवासी मनजीत, नीतू व अंशु अपनी कार से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए आ रहे थे।
सुबह करीब 6 बजे जैसे ही इनकी कार रुड़की के समीप हाइवे पर ढंढेरी ख्वाजगीपुर स्थित एक ढाबे के पास पहुंची तो अचानक कार आगे जा रहे एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में मनजीत व नीतू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंशु घायल हो गया। उसे रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।