उत्तर प्रदेश: लखनऊ नौकरी की तलाश में आई युवती को शाहनवाज़ नाम के युवक ने पहले तो भ्रमित किया फिर उसको टॉर्चर करने लगा। जब लड़की ने विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने के लिए जलाने का प्लान बना लिया। लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस में की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे डालने का दावा कर रही है।
अंकिता शर्मा एडीसीपी दक्षिण कानपुर ने कहा, ”थाना गुजैनी में FIR दर्ज करवाई गई कि 18 वर्षीय युवती नौकरी की तलाश में लखनऊ गई थी। वहां उसकी दोस्ती शाहनवाज़ से हुई, कुछ दिन वे साथ रहे। शाहनवाज़ ने उसे मारा और जलाने की कोशिश की। युवती अस्पताल में भर्ती है।अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”