बागेश्वर – उत्तरायणी मेले को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन व मेला समिति भरसक प्रयासरत है। मेले में जहां एक ओर कुमांऊनी व गढवाली स्टार कलाकार, सांस्कृतिक दल रंग बिखेरेंगे वहीं महाआरती, दीपोत्सव के साथ ही प्रथम बार भव्य लेजर शो, दंगल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वी-वायरस आर्ट स्टूडियों द्वारा प्रायोजको के माध्यम से मेगा स्टार पंजाबी गायक जस्सी गिल व बब्बल राय भी अपनी प्रस्तुति देंगे। जिससे स्थानीय लोंगो का भरपूर मनोरंजन होगा, वहीं संगीत के क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहें युवा प्रोत्साहित होंगे।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल के प्रयासों से ही वी-वायरस आर्ट स्टूडियों द्वारा बाहरी कंपनियों से प्रायोजित कराकर इस बार उत्तरायणी मेले में 15 जनवरी को पंजाबी स्टार गायक जस्सी गिल व बब्बल राय का मेगा नाईट आयोजित की जा रही है, जो सराहनीय कार्य है। जिला प्रशासन व मेला समिति द्वारा मेगा स्टारों को सिर्फ मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायोजक टीम द्वारा उत्तरायणी मेले में बुलाने हेतु हंसराज रघुवंशी, जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन से संपर्क किया,मगर उनका समय नहीं मिल पाया। जिलाधिकारी ने वी-वायरस टीम का उत्तरायणी मेले मे स्टार नाईट प्रायोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवा भी इससे सीख लें, अपनी कंपनी बनाकर बडी-बडी कंपनियों से समन्वय करते हुए बडे कलाकारों से संपर्क स्थापित कर ऐसे मेगा-शो प्रायोजित कराकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते है।