स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बसेड़ी खादर गांव निवासी सुंदर लाल ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी तिक्कमपुर गांव निवासी विजय नौटियाल से मुलाकात हुई थी. तब विजय नौटियाल ने उसे बताया कि उसका भाई अजय नौटियाल की आयोग में अच्छी बातचीत है और अगर वो पैसे का इंतजाम कर ले तो वो उसकी पत्नी की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवा सकता है. आरोपी के झांसे में आकर उसने देहरादून सीएमओ ऑफिस में उसे 50 हजार रुपए दिए. इसके बाद अपने घर पर भी 50 हजार रुपए दिए. इसी तरह उन्होंने कई किस्तों में करीब साढ़े तीन लाख रुपए दे दिए. इतना ही नहीं करीब दस महीने पहले आरोपियों ने डाक के जरिय उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेजा. लेकिन जब पत्नी की नियुक्ति नहीं हुई, तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *