उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटे तक घने से घना कोहरा छाएगा. जबकि, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में घने से घना कोहरा छाएगा. कोहरे की यह स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों के लिए एडवायजरी कर सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने कहा कि पहले दिन उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घने से घना कोहरा छाएगा. जबकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ओडीशा के कुछ तटीय इलाकों में घना कोहरा छाएगा. दूसरे दिन, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में घने से घना कोहरा छाएगा. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडीशा के तटीय इलाकों, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में घना कोहरा छाएगा. तीसरे दिन, पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाएगा. चौथे दिन और पांचवे दिन पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.