विपक्ष की तरफ से भारत के उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा के नाम का ऐलान किया गया है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने करते हुए कहा कि विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा होंगी। शरद पवार की तरफ से कहा गया कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन अभी दोनों से बात नहीं हो पाई है।
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ के मुकाबले विपक्ष की ओर से पूर्व गवर्नर को मैदान में उतारा गया है। धनखड़ राजस्थान के रहने वाले हैं। हाल ही में राजस्थान के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष की ओर से भी एक राजस्थान लिंक ढूंढ़ कर निकाला गया है। अल्वा राजस्थान की गवर्नर रह चुकी हैं। प्रशासनिक अनुभव के मामले में भी उनका अच्छा खासा अनुभव रहा है।
कौन हैं मार्गरेट अल्वा
मार्गरेट अल्वा राजस्थान राज्य की राज्यपाल रही हैं। उन्होंने 6 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 तक उत्तराखण्ड की पहली महिला राज्यपाल के रूप में कार्य किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य हैं। केन्द्र सरकार में चार बार महत्वपूर्ण महकमों की राज्यमंत्री रहीं। वे मर्सी रवि अवॉर्ड से सम्मानित हैं।