इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी 4 हज़ार करोड़ का भुगतान दिल्ली सरकार करती हैं। ये पैसा आम आदमी पार्टी अपने फण्ड से नहीं देती, दिल्ली के टैक्सपेयर देते हैं। पिछले 7 सालों में सब्सिडी के नाम पर दिल्ली सरकार ने गरीब जनता के 28 हज़ार करोड़ कंपनियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली मुफ़्त है के झूठ को फैलाने के लिए भी टैक्सपेयर के हज़ारों करोड़ विज्ञापनो पर खर्च किये जाते है। 2012 के मुक़ाबले 2022 तक दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट में 4200% की बढ़ोतरी हुई। भाजपा सांसद ने दावा किया सच यही है की दिल्ली में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है, टैक्सपेयर को फ़ायदा नहीं हुआ। सिर्फ़ एक ठग गरीबों के स्कूल, अस्पताल, फ्लाईओवर का पैसा कुर्सी के लिए लुटा रहा है! उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता, ख़ास तौर पर उन 11 लाख घरों से पूछना चाहता हूँ, क्या आप दिन रात इसलिए मेहनत करते हैं, खून पसीना बहाते हैं ताकि एक ठग कुर्सी पर बैठा रहे?
केजरीवाल का बयान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार की निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बिजली की योजनाएं ‘मुफ्त की रेवड़ी’ नहीं हैं, बल्कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने की नींव रखने का प्रयास है। बिना किसी का नाम लिए केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको बताऊंगा कि कौन ‘रेवड़ी’ बांट रहा है और मुफ्त सौगात दे रहा है। दोस्तों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज माफ करना और दोस्तों के लिए विदेशी दौरों से हजारों करोड़ रुपये का ठेका लेना मुफ्त उपहार है। केजरीवाल ने कहा कि फरिश्ते योजना के माध्यम से हमने हादसों में घायल हुए लोगों का समय पर मुफ्त इलाज कर 13,000 लोगों की जान बचाई। उनके परिवार वालों से पूछिए कि केजरीवाल ‘‘रेवड़ी’’ बांट रहे हैं या कोई नेक काम कर रहे हैं।