कोटद्वार : पेयजल योजना के निर्माण से जयहरीखाल ब्लाक के अधारियाखाल क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के 54 गांवों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।
जयहरीखाल ब्लाक के अधारियाखाल क्षेत्र के गांवों में गदेरों से छोटी-छोटी पेयजल योजनाएं बनाई गई थीं। वर्तमान में जहां गदेरों में जल स्तर घट चुका है वहीं देखरेख और मरम्मत के अभाव में पेयजल योजनाएं खस्ताहाल होने से पालकोट, जलेथा, नावागैर, खुब्बू, गुणखिल तल्ला, गुणखिल मल्ला, पडियारगांव, सोनकटला समेत आसपास के पचास गांवों के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजना के निर्माण की मांग उठाते आ रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर पेयजल निगम ने जल जीवन मिशन के तहत अमतोला पेयजल योजना के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन की ओर से पेयजल योजना के निर्माण के लिए 1673.69 लाख की धनराशि स्वीकृत होने के बाद विभाग ने ई टेंडर जारी कर दिए हैं। अधरियाखाल में मुख्य टैंक का निर्माण कराकर सभी गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।