उत्तर प्रदेश के बदायूं में नाबालिग लड़की का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के परिजनों ने गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है. मामला उझानी कोतवाली इलाके के एक गांव का है. पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 17 साल की नाबालिग 15 दिसंबर से लापता था.
उन्होंने बताया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब लड़की की तलाश शुरू की तो उसका शव घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित सरसों के खेत में पड़ा मिला.
एसपी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. किशोरी के हाथ में एक दवा की शीशी भी मिली है. उसे भी जांच के लिए भेजा गया है.
पीड़ित परिवार मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है. खेती का काम करने के चलते पिछले पांच सालों से यह परिवार यहां रह रहा है.