सरकारी अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर पिछले कई सालों से आपनी डयूटी से अनुपस्थितचल रहे हैं

देहरादूनउत्तराखंड के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर पिछले कई साल से लापता चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई इनपर नहीं की गई है. दरअसल, ये 109 वो डॉक्टर हैं, जो पिछले कई सालों से न तो अपने काम पर गये और न ही विभाग के नोटिस का कोई जवाब दिया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. इन 109 डॉक्टर्स में से सबसे अधिक उधमसिंह नगर जिले के 20 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में 2,856 पद स्वीकृत हैं, जिसमे से 2512 डॉक्टर कार्यरत हैं और 344 पद रिक्त हैं.

डीजी हेल्थ ने अनुपस्थित डॉक्टरों को लेकर कहा कि ऐसे डॉक्टर जो लंबे समय से अपने काम पर नहीं हैं. उनको नोटिस दिये गये हैं. संतोषजनक जवाब न मिलने पर ऐसे डॉक्टरों पर जल्द बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *