
मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर अन्तर्राजीय चोर मुठभेड़ में घायल कर उनके पांच अन्य साथियों का गिरफ्तार कर लिया गया है।चोरों के कब्जे से चोरी का एक आईसर ट्रैक्टर का इंजन, दो तमंचे मय चार जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 1 गाडी बुलेरो पिकअप एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये हैं।
पुलिस लाईन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दिनांक 12.12.2022 की रात्रि में थाना छपार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम की कार्यवाही में थाना छपार क्षेत्र के कासमपुर सिमर्थी वाले चौराहे से कासमपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से दौराने पुलिस मुठभेड 02 शातिर चोर बदमाश गोली लगने से घायल/गिरफ्तार सहित 07 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। पुलिस मुठभेड की कार्यवाही में पुलिस टीम से का0 1265 राहुल कुमार घायल हुआ है। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा आावश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनाक 13.11.2022 को वादी श्री मौसम निवासी कासमपुर पठेडी द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घेर से उसकी 01 भैस उसका बच्चा व 01 कटिया को चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 268/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक 03.12.2022 को वादी जय कुमार शर्मा निवासी ग्राम मनट थाना थानाभवन, शामली द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वार ग्राम ताजपुर से वादी के 2 इंजन चोरी कर लिये गये हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 280/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों अभियोगों के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना छपार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आज हम सभी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर स्थित ग्राम बुडढाखेडा के यूनियन बैंक में चोरी करने के लिए जा रहे थे। जिसमें हमारे 1 साथी द्वारा आज बुडढाखेडा जाने हेतु मना किया गया तो हम सभी अभियुक्तगण बढेडी कट पर आपस में बाते कर रहे थे तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होने थानाक्षेत्र छपार से दिनांक 01.12.2022 को 02 इंजन तथा दिनांक 12.11.2022 को 01 भैस उसका बच्चा व 01 कटिया, थाना क्षेत्र ककरौली के दीन मौ0 इन्टर कालिज से दिनांक 5/6.12.2022 की रात्रि को 02 सीपीयू, 02 मानीटर, 02 की बोर्ड तथा दिनांक 30.11.2022 की रात्रि को ट्राली के दोनो टायर रिम सहित तथा थानाक्षेत्र सिखेडा से 30.11.2022 की रात्रि को ट्यूबैल की मोटर व पंखा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम नईम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर (घायल/गिरफ्तार)। 2. मेहरबान पुत्र वहीद निवासी गादरहोना थाना मंगलोर जिला हरिद्वार (घायल/गिरफ्तार)। 3. सादिक पुत्र कल्लू निवासी गुलाबनगर थाना रुडकी जिला हरिद्वार। 4. जैकी पुत्र ऋषिपाल निवासी होशियारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर। 5. नवाब पुत्र हनीफ निवासी डाटा जलालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार। 6. रऊफ पुत्र तालिब निवासी ग्राम पटनी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर। 7. रवि पुत्र ईश्वर निवासी अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 02 तमंचे मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर। 01 आईसर ट्रैक्टर का इंजन (मु0अ0स0 280/22 धारा 379 भादवि थाना छपार से सम्बन्धित) 3. 01 बुलेरो पिकअप रजि0 नम्बर यूके 17 सीए-4485 (घटना में प्रयुक्त) 4. चोरी करने के उपकरण- रेहडा स्कूटर के पहिया वाला, 01 चैन कुप्पी वजन उठाने वाली, 01 व्हील पाना लोहे का, 08 छोटे बडे बोल्ट खोलने के पाने, 01 पेचकश, 01 घन, 01 हथोडा, 01 रस्सा, 01 रिन्च घटाने बढाने वाला, 03 छोटी बडी चाबी, 01 बारी/रोड लोहे की, 01 सम्बल लोहे का। बरामद किया गया है।