एसटीएफ ने 10 हजार का इनामी वांछित गैंगस्टर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया. इनामी और गैंगस्टर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की सभी टीमों द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही एसटीएफ पिछले 2 सप्ताह में अब तक 6 कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार कर चुकी है.
एसटीएफ द्वारा कई सालों से कुख्यात वांछित अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार की गई है और सिलसिलेवार उनकी गिरफ्तारी के लिए अपनी सभी टीमों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दबिश देने के लिए रवाना किया है. जिसका परिणाम है की अभी तक 6 कुख्यात गैंगस्टर अपराधी एसटीएफ की गिरफ्त में आ चुके हैं.