
उत्तराखंड | खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की विधायकी खतरे में है,गत अप्रैल माह में उनके उत्तराखंड जनता पार्टी में कथित तौर पर शामिल हो जाने के बाद खानपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे रविंद्र पनियाला और सात अन्य लोगों ने उनकी सदस्यता निरस्त किये जाने को लेकर अलग-अलग याचिकाएं विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की हैं| विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी ने उन सभी याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है. विधानसभा सचिव ने इस आशय की सूचना सभी विधायकों और शासकीय अधिकारियों को भी भेज दी है|
उल्लेखनीय है कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अप्रैल माह में देहरादून के एक वेडिंग पॉइंट में अपने सैकड़ों समर्थकों और मीडिया की मौजूदगी में उत्तराखंड जनता पार्टी का दामन थाम लिया था| जो दल बदल विधेयक नियमावली 2005 का उल्लंघन है|
अब देखना है कि 29 नवम्बर से आहूत विधानसभा सत्र में उमेश कुमार की सदस्यता को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है लेकिन कानून के जानकारों का कहना है कि यह मामला विधानसभा अध्यक्ष के स्तर का है जिसे अब तक निस्तारित कर लिया जाना चाहिए था लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी द्वारा इस पर अब तक निर्णय नहीं लिए जाने को लेकर भी जानकार लोग हैरान हैं.