यूपी के शहरों में बढा जहरीली हवा का स्तर

उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी के कई शहरों की हवा बहुत जहरीली हो गई है. कुछ शहरों में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्थित में है. इसमें ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस, आगरा, कानपुर और मेरठ‌ शामिल है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की आबोहवा दूषित हो गई है. सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार बीते गुरुवार को शहर का एक्यूआई 312 था. वहीं शुक्रवार को शहर का एक्यूआई 360 है. ठंड बढ़ते ही सुबह शाम घना कोहरा रहता है.

राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर  का एक्यूआई 326, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 370, लालबाग का एक्यूआई 365, गोमतीनगर का एक्यूआई 252, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 312 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 306 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार को खराब प्रदुषित शहर में आगरा भी शामिल था. रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की एक्यूआई 343 पहुंच गया था. हालांकि वर्तमान में आगरा का प्रदूषण स्तर 130 है. गाजियाबाद के बाद नोएडा, लखनऊ,वाराणसी, गोरखपुर, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *