देहरादून | सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत गोरखपुर चौक से बनियावाला तक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा के नेतृत्व में राज्यव्यापी भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि देश की बदहाल हालात के साथ ही भाजपा सरकार भ्रष्टाचार का केंद्र बन गयी है, बेरोजगारी अपने चरम पर है वहीं प्रदेश में लचर हो चुकी क़ानून व्यवस्था बड़ी चिंता का विषय है ।आम जनता लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है, हर ओर निराशा का माहौल है । बेटियों की सुरक्षा , जन जन को उचित सुविधा, महंगाई की समाप्ति, युवाओं को रोज़गार सही शिक्षा के उद्देश्य से एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के उद्देश्य पूर्ति एवं जन जन की जागरूकता के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है। इसके परिणाम स्वरूप सब एक साथ हाथ से हाथ मिलाकर एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है उत्तराखंड कांग्रेस ने जन मुद्दों को लेकर राज्यव्यापी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है।
इस मौके पर राकेश नेगी, लक्ष्मी अग्रवाल, सुरेंद्र तोमर, अमित पंवार, जगमोहन सेमवाल, छोटे लाल जी, राजेश रावत, पूनम सिंह, प्रियंका राणा, मुक्की रावत, हेमंत भंडारी, बलबंत कार्की, अशोक नेगी, दीपक कुमार, साकेत लुथरा, प्रणव तोमर, जॉय वर्सवाल, कपिल नेगी, अंकित बिष्ठ, मयंक रावत आदि कांग्रेसजन…… व भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।