उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ की उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मार्ग पर हुई दुर्घटना में कलगोठ गांव के पांच लोग काल के गाल में समा गए।हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। शाम को गांव में कई घरों में चूल्हे नहीं जले।शुक्रवार शाम को परिजन अपनों के घर आने के इंतजार में थे लेकिन गांव में जैसे ही मैक्स के खाई में गिरने और कई लोगों की मौत की सूचना मिली तो लोग बदहवास होकर दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। अपनों को खोने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वाहन दुर्घटना में कलगोठ ग्राम सभा के पांच लोगों की मौत हुई है जिसमें तीन लोग कलगोठ और दो लोग कलगोठ के तोक उछों ग्वाड़ के रहने वाले थे। इस दु:खद घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।