
अरुणाचल प्रदेश के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे और ‘काशी तमिल संगमम्’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर यह कार्यक्रम हो रहा है। यह कार्यक्रम वाराणसी में बीएचयू के एम्फीथिएटर ग्राउंड में हो रहा है। यहां तमिलनाडु की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए 75 स्टॉल लगाए गए हैं।
पीएम मोदी ने तमिलनाडु से आए नौ शैव पीठों के अधीनम से मुलाकात की। साथ ही इंजीनियरिंग व मेडिकल छात्रों से संवाद भी किया। तमिल साहित्य का विमोचन भी पीएम के हाथों हुआ। मुख्यमंत्री योगी ने वन्नक्कम (नमस्ते) किया। कहा, विश्वेश्वर की पवित्र धरा पर रामेश्वर की पवित्र धरा से पधारे अतिथियों का स्वागत है। काशी में तमिल कार्तिक मास की अवधि में काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है। काशी में उत्तर दक्षिण का संगम हो रहा है। प्राचीन रिश्ता पुनर्जीवित किया जा रहा है।