रुद्रप्रयाग| आज पत्रकारिता दिवस पर जनपद रुद्रप्रयाग के मुख्यालय पर सभी पत्रकार बंधुओं को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र तथा प्रगतिशील राष्ट्र निर्माण में संवाद व संचार को मजबूती प्रदान करने में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जहां डबल इंजन की प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किये गए जनपयोगी कार्यो को समाज तक पहुचाने में मीडिया की अहम भूमिका रही है। वही बीते कोरोना काल से लेकर केदारनाथ की आपदा सहित अन्य विभिन्न समस्याओं को उजागर किया। जिसके हर पहलू पर डबल इंजन की सरकार ने युद्ध स्तर पर निस्तारण करने का कार्य किया है। वहीं समय – समय पर पत्रकारिता जगत एक सशक्त प्रहरी के रूप में सरकार तक जन समस्याओं को अवगत कराती रही है। सरकार एवं पत्रकारिता के सामंजस्य से रुद्रप्रयाग में चाहे वह कोरोना काल रहा हो या केदारनाथ की आपदा। डबल इंजन की सरकार उसे संवारने में सफल रही। आज वही कारण है कि केदारनाथ धाम में पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए यात्रा ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। जिसके चलते लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं क्षेत्रीय जनता को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए ।राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बृजेश भट्ट, सुनीत चौधरी , बद्री नौटियाल, विनय बहुगुणा रोहित डिमरी, हरीश गुसाई ,अनुसूया प्रसाद मलासी, प्रदीप सेमवाल, प्रवीण सेमवाल, कुलदीप राणा, भूपेंद्र भंडारी, संदीप भट्टकोटी, दिलबर बिष्ट,राजेश भट्ट , पंकज नेगी, अंकित भट्ट, रविंद्र कप्रवान,रविंदर अस्वाल अन्य लोग मौजूद रहे।