देहरादून : उत्तराखंड के लाल गोल्डन ब्वॉय शटलर लक्ष्य सेन को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. लक्ष्य सेन ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी शेयर की है. लक्ष्य सेन ने अर्जुन अवॉर्ड को अपने दादा को समर्पित किया किया है. लक्ष्य सेन मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं.
लक्ष्य सेन टवीट करते हुए लिखा है कि ”प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक के रूप में घोषित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह ऐसा संयोग है कि इन पुरस्कारों की घोषणा 14 नवंबर को की जाती है, ठीक उसी दिन जब मेरे प्यारे दादा स्वर्गीय श्री सीएल सेन 2013 में हमें छोड़कर चले गए थे. दादाजी, यह आपके लिए है”.
हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ खेल 2022 में बैडमिंटन के पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया था. इसके साथ ही उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. लक्ष्य पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में खेल थे और पहली ही बार में उन्होंने सीधा सोने पर निशाना साधा था.