हरिद्वार | आध्यात्मिक गुरु, समाज सेवी तथा द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत भोले महाराज और माता मंगला के सानिध्य में ऋषिकुल कालेज के मैदान आयोजित दो दिवसीय जनकल्याण सत्संग समारोह भारी सफलता के साथ सम्पन्न हो गया। समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा कनाडा, अमेरिका और नेपाल आदि देशों से श्रद्धालु-भक्तों का सैलाब उमड़़ा।
समारोह में भारी संख्या में उपस्थित भक्तों को माता मंगला ने घोषणा करते हुए कहा कि अब योगीराज हंस महाराज की जयंती हर साल हरिद्वार में ही मनायी जायेगी।
भोले महाराज और माता मंगला ने कहा कि हंस महाराज और माता राजेश्वरी देवी के आशीर्वाद से हम देवभूमि उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश में सत्संग, ज्ञान प्रचार और मानव सेवा के कार्य कर रहे हैं लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में हमारा यह पहला सत्संग समारोह है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यहां के श्रद्धालु-भक्त सत्संग का प्रोग्राम मांग रहे थे।
माता मंगला ने कहा कि हरिद्वार में यह सत्संग का कार्यक्रम हमने इसलिए रखा कि यह भगवान विष्णु और भगवान शिव का द्वार होने के साथ-साथ भोले महाराज की जन्मस्थली और योगीराज हंस महाराज की कर्मस्थली रही है। हरिद्वार से ही हंस महाराज ने अध्यात्म ज्ञान का प्रचार शुरू किया था। उन्होंने कहा कि हरिद्वार भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। यहां निर्मल पतित पावनी गंगा में स्नान करके लोग अपने आपको धन्य करते हैं।
माता मंगला ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशे से स्वास्थ्य तो खराब होता ही है, इसके साथ ही धन की बरबादी होती है और घर-परिवार में झगडे-फसाद होते हैं। उन्होंने युवाओं को नैतिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक रूप से शिक्षित और जागरूक करने पर बल दिया। माता श्री मंगला जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का उदघोष करते हुए कहा कि हमें बेटी और बेटे में भेदभाव नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में मथुरा से पधारे श्री बृज भजन मंडली ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।