झबरेड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कांग्रेस अब अपने अंतिम दिन गिन रही है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। विकास के मामले में भाजपा ने बड़ी लकीर खींची है।आज गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति के पास विकास की किरण पहुंची है।
भक्तोवाली गांव में बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जागरूकता मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की झूठ-फरेब की राजनीति का अब खात्मा होने लगा है। अब केंद्र, राज्य व पंचायत की सरकार मिलकर काम कर रही है। राज्यसभा सदस्य डा. कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ताओं की पार्टी है। भाजपा ने हमेशा कार्यकर्त्ताओं को ही महत्व दिया है।
पार्टी का साधारण कार्यकर्त्ता संगठन एवं सरकार में सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ किरण चौधरी ने कहा कि जिले की जनता ने उन पर जो विश्वास जगाया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे। गांव के अंतिम छोर तक विकास कार्यों को किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक वैजयंती माला, पूर्व जिपं सदस्य अमन त्यागी, कविंदर सिंह अशोक चौधरी, जसवीर सिंह, अश्वनी कुमार, अनीश गौड, सूर्यवीर मलिक, सुशील त्यागी, प्रमोद महाजन, इंद्रेश मोती, मुकेश कश्यप, डा. सत्येंद्र चौधरी, बीरम सिंह, हितेश शर्मा, राजपाल सिंह, आदेश सैनी और सुदेश चौधरी उपस्थित रहे।