
देहरादून, 24 जून – राजधानी के मेहूंवाला इलाके के चंद्रताल क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। करीब 12:45 बजे दो तेज़ रफ्तार कारें बालक की ओर रेस लगाते हुए जा रही थीं, जब उनमें से एक कार ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में बैठे चार मजदूरों में से एक, राजू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों कारों में सवार युवक — कमल और साहिल (पिता सलीम अंसारी) — नशे में धुत थे और क्षेत्र में पहले से ही अपने गैर-जिम्मेदाराना रवैये के लिए बदनाम हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिल इससे पूर्व भी मसूरी में एक सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी रह चुका है।
मृतक राजू की पत्नी का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था, और अब उसके पीछे पांच साल की एक मासूम बच्ची रह गई है। परिवार के अनुसार, बच्ची के भविष्य पर गहरा संकट मंडरा रहा है।
गांववासियों और पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से मांग की है:
- दोनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
- मृतक की बच्ची की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी आरोपियों के परिवार पर डाली जाए।
- घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार या आरोपियों से वसूला जाए।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। हालांकि, ग्रामीणों का आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। वे इस घटना को प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम मानते हैं, क्योंकि पूर्व में की गई शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को सख्त सजा नहीं दी गई, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।