इंटरनेट पर कई बार अजीबो–गरीब ऐप्लिकेशन या लेटर वायरल हो जाते हैं जिन्हें पढ़कर पूरा मजा आता है। अब एक ऐसा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है जिसमें पढ़ने के लिए बहुत कुछ नहीं है लेकिन लोगों को काफी मजा आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस त्याग पत्र को पढ़कर लोग आनंद ले रहे हैं। इस शख्स ने तीन शब्दों में ही बॉस को इस्तीफा थमा दिया।
लोग जब इस्तीफा देते हैं तो अपने अंदाज में इसका मैटर तैयार करते हैं। इसमें कम से कम लोग अपने बॉस या कंपनी को धन्यवाद देते हैं। अपना अनुभव भी शेयर करते हैं। कई बार इस्तीफा देने की वजह भी बताई जा रही है। लेकिन इस लेटर में केवल डियर सर के बाद ‘बाय–बाय सर‘ ही लिखा गया है। ट्विटर पर कावेरी नाम की यूजर ने इस लेटर की तस्वीर शेयर की।