ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर में अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित का आवास है। पिता डॉ. विनोद आर्य की स्वदेशी आयुर्वेद फर्म है। हत्याकांड में पुलकित की गिरफ्तारी और रिजॉर्ट जमींदोज होने के बाद लोगों में पुलकित के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। शनिवार को राजस्व, नगर निगम, एचआरडीए और पुलिस की टीम पुलकित के घर पहुंची। टीम ने घर और फार्मेसी की पैमाइश की। पैमाइश में क्या सही और गलत मिला, राजस्व विभाग ने फिलहाल जानकारी देने से इन्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि अगर घर और फार्मेसी अतिक्रमण की जमीन पर बना हुआ है तो उस पर बुलडोजर चल सकता है। पुलकित का परिवार सुरक्षा की दृष्टि से कहीं सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गया है। घर और फार्मेसी पर ताला लगा है। आशंका जताई जा रही कि आक्रोशित लोग पुलकित के घर पर पथराव या तोड़फोड़ कर सकते हैं। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक आरोपी के घर के आसपास गश्त कर रहे हैं।