हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द )9 जनवरी 2025 को निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 42 ज्वालापुर से पार्षद पद की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती कृतिका के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा क्षेत्र के युवा चुनाव की दिशा और दशा दोनों बदलने जा रहे हैं कांग्रेस की पार्षद पद की प्रत्याशी को वार्ड वासियों का भारी जन सहयोग प्राप्त हो रहा है यह सब उद्घाटन में उमड़ी भीड़ बता रही है की आम जनमन श्रीमती कृतिका को भारी मतों से विजय बनाकर नगर निगम में पहुंचा कर अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहायेंगे इस अवसर पर बोलते हुए चौधरी किरण पाल ने कहा क्षेत्र की जनता विकास चाहती है तथा अपने बीच के प्रत्याशियों को चुनकर नगर निगम में भेज कर अपने क्षेत्र में पनप रही जन समस्याओं से निजात पाना चाहती है क्षेत्र की जनता ने देखा है कि उनका आशीर्वाद इंजीनियर रवि बहादुर जी को विधानसभा के चुनाव में प्राप्त हुआ था उन्होंने क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किया अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक क्रांति लाये श्रीमती कृतिका भी नगर निगम में पार्षद के रूम में पहुंचकर आपके क्षेत्र को विकास की बुलंदियों से जोड़ेंगी इस अवसर पर श्री राजवीर चौहान ने कहा कांग्रेस विनाश नहीं विकास चाहती हैं आम जनमानस समस्याओं से भली भांति परिचित है कृतिका पार्षद के रूप में क्षेत्र का विकास करेंगी इस अवसर पर श्री अफजाल श्रीमती नफीस श्री मेहरबान फातिमा शहजाद नफीस श्रीमती मुन्नी बिल्लू श्री भारत भूषण श्री दिलावर श्री नकली राम अजय कुमार सागर नेता सुंदर मनवाल इंजीनियर मयंक सिंह श्री अनिल भास्कर सागर करनवाल सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति तथा आम जनमानस मौजूद थे