कालसी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने डीएम से स्वास्थ्य सुविधा का किया था अनुरोध

 

देहरादून दिनांक 30 दिसम्बर 2024 :  जिलाधिकारी सविन बसंल के कालसी जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान नागथात खत क्षेत्रान्तर्गत 40 ग्राम पंचायतों लगभग 15 से 20 हजार लोग निवास करते हैं, क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव आपातकालीन स्थिति में साहिया, विकासनगर से एम्बुलेंस बुलानी पड़ती है, जबकि नागथात क्षेत्र से एनएच 707 लगा है, पर्यटकों का आवागमन अधिक होता है दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है।

जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्टेªट कालसी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में जिला प्रशासन द्वारा हंस फांउडेशन से वार्ता कर क्षेत्र में मोबाईल मेडिकल यूनिट स्थापित करने हेतु पत्र लिखा गया है। जिस पर हंस फाउंडेशन द्वारा सम्बंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का भरोसा जिला प्रशासन को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *