गोवा राजनीति में बड़ी हलचल पैदा हो गई क्योंकि कांग्रेस में बड़ी फूट हो गई और उसके 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. ये सभी 8 विधायक फिलहाल गोवा विधानसभा में मौजूद हैं. बीजेपी में जाने से पहले इन विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की.लंबे समय से कई दिग्गज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है.
कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गज नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत जैसे बड़े चेहरे भी हैं जो बीजेपी में शामिल हो गए । कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार दिगंबर कामत गोवा में पार्टी का बड़ा चेहरा थे और वो लगातार चार बार कांग्रेस के टिकट से मडगांव सीट पर चुनाव जीतते आ रहे थे. इससे पहले कामत बीजेपी में ही थे. बीजेपी के उनके पुराने कार्यकाल को मिला लिया जाए तो वो लगातार 7 बार से मडगांव के विधायक चुने गए. अब कामत एक बार फिर से घर वापसी करते हुए बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं.