उपजिलाधिकारी सदर हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी

देहरादून  दिनांक 17 दिसंबर 2024 :  जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज उपजिलाधिकारी सदर हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उपजिलाधिकारी सायं 04ः15 बजे एसएनसीयू पंहुचे निरीक्षण के दौरान 04 बच्चे भर्ती हैं तथा चिकित्सक एवं स्टॉफ ड्यूटी पर पाए गए। एसएनसी के शुभाराम्भ होने की तिथि 12 नवम्बर से अब तक 29 बच्चे उपचार प्राप्त कर चुके हैं। एसएनसीयू आनलाईन पोर्टल पर विवरण अंकित किया जाता है, जिसमें विवरण अंकित पाया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ, सुरक्षा स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद पाए गए तथा एसएनसीयू में सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।इस दौरान एसएनएसी की ड्यूटी पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मीता, नर्सिंग आफिसर गुंजन व शालिनी, वार्ड एटेंडेंट ऋतु सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *