
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को युवती ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला नोलेजपार्क थाना क्षेत्र के जेपी अमन सोसायटी का है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाली लड़की की उम्र सिर्फ 17 साल थी. वह नीट के एग्जाम में फेल हो गई थी.सोसायटी के लोगों ने बताया कि लड़की इसी सोसायटी में रहती थी, लेकिन अपने फ्लैट के टावर को छोड़कर दूसरे टावर में गई और 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. लड़की का नाम संपदा था. इस घटना के बाद नालेज पार्क थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.