देहरादून : 3 सितम्बर को देहरादून में विशाल रैली की तैयारी को लेकर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की बैठक
प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश गौसाई की अध्यक्षता में 66 गांधी रोड पर हुई ।
बैठक के निर्णय
1- तय किया गया कि रैली परेड ग्राउंड पानी की टंकी के नीचे दून क्लब के सामने से सचिवालय के लिये कूच करेगी ,
2- रैली में पूर्व दिये गये मांग पत्र के अनुसार मांग होगी कि
समस्त निगमौ में 10 साल की निरन्तर सेवा कर रहे दैनिक/संविदा /विशेषश्रेणी/पी टी सी/ उपनल/आदि कार्मिका का एक मुश्त नियमितीकरण किया जाय।
3- तय किया गया प्रत्येक निगम संघ/संगठन/यूनियन/परिषद अपने अपने बैनर लेकर रैली हेतु चलेंगे।
4- तय किया गया अगले आन्दोलन की घोषणा रैली के दौरान की जायेगी ( जिसमें कार्य बहिष्कार,/ टूल डाउन) की घोषणा हो सकती है ।
5- बैठक में आन्दोलन को सुचारू रूप से चलाने के लिये
श्री दिनेश पन्त को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया ।
6- बैठक में तय किया गया महासंघ के घटक संघ/संगठन/परिषद/यूनियन अपने अपने विभागीय अध्यक्षों को नोटिस जारी करेगें ।।
बैठक मैं दिनेश गौसाई , बु एस रावत , दिनेश पन्त,प्रेमसिंह रावत , शीशपाल रावत, टी एस बिष्ट, श्याम सिंह रावत, मेजपाल , संदीप मलह्रोत्रा , गौरब बर्नवाल, आम प्रकाश भट्ट, राजेश रमौला, चतर सिंह , जीवा नन्द,दिवाकर शाही, राकेश पेटवाल, आदि उपस्थित रहे ।