देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विपक्ष पर जमकर हमला बोला ।
उन्होने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बांग्लादेश में जो हालात बने हुए हैं, उसे लेकर मेरे मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि जब देश या विदेश में कोई घटना होती है तो हमारे प्रतिपक्ष के नेता बयान देते हैं, कभी कैंडल मार्च निकालते हैं,शोक प्रकट करते हैं, कभी समर्थन तो कभी विरोध करते हैं। परंतु हैरानी की बात है कि अभी तक प्रतिपक्ष के नेता ने न कोई बयान जारी किया है और न ही कैंडल मार्च निकालने वाली टोली ने कुछ कहा है, वह टोली भी गायब है। जाति में बांटने वाले नेता भी इस दौरान सामने नहीं आ रहे हैं। जबकि, बांग्लादेश में एक समुदाय के लोगों पर लगातार उत्पीड़न हो रहा है, उसमें 90 फीसदी लोग दलित समुदाय से हैं।
धामी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर इस पैमाने पर अत्याचार हो रहा है। उनके साथ वहां पर अमानवीय व्यवहार हो रहा है। सड़कों पर उन्हें आना पड़ रहा है, घरों को छोड़ कर भागना पड़ रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं को त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है।