देहरादून : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर पहुंच कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध पर काबू करने में पूरी तरह विफल रही है। अंकिता हत्याकांड, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध, रवि बडोला हत्याकांड जैसी कई घटनाएं साबित करती हैं कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। कार्रवाई नहीं होने से बाहर से भी अपराधी आकर उत्तराखंड में घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं।