प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में अपनी आखिरी रैली की. लोक सभा चुनाव-2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब हमारे भारत की पहचान है, ये हमारे गुरुओं की पवित्र भूमि है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अयोध्या में राम जन्मस्थान के लिए पहली लड़ाई सिखों ने ही लड़ी.
पीएम ने कहा, आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है. दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है ‘विकसित भारत’ का सपना. आज हर भारतीय ‘विकसित भारत’ के सपने के साथ एकरूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है.
उन्होंने कहा, जनता जर्नाधन ने मोदी सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. मोदी सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है. 21वीं सदी भारत की सदी होगी.प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को दमदार सरकार चाहिए. दमदार सरकार जो दुश्मन के छक्के छुड़ा दे.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने रोडमेप तैयार कर लिया है. अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लिए जाएंगे, वो भी तय कर लिया गया है. 125 दिन का रोडमेप तैयार है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं. आप जब भी काशी आए तो आप मेरे मेहमान हैं और मैं मेहमानवाजी में कोई कमी नहीं रखता हूं.
पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में रविदास के मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मुझे ही मिला था. हमने अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर तो बनाया है. राम मंदिर तो बना, लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट बनाया. इसी तरह मेरी इच्छा है कि आदमपुर एयरर्पोट का भी नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए. सरकार बनने पर इसपर अमल किया जाएगा.
पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की स्वार्थ की राजनीति ने देश का काफी नुकसान किया. वोट बैंक को लेकर इंडिया गठबंधन CAA का विरोध कर रहा है. वे वोट बैंक के लिए राम मंदिर का विरोध करते रहे. विपक्ष धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. इन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था. 84 के दंगो में सिखों के गले में टांयर बाधकर जलाया जा रहा था.
पीएम मोदी ने कहा कि दलितों-पिछड़ों का आरक्षण कोई नहीं ले सकेगा. आरक्षण को लेकर इंडिया गठबंधन के इरादे खतरनाक हैं. वे दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छिनकर सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं. कांग्रेस भ्रष्ट्राचार की जननी है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस भ्रष्ट्राचार में डबल पीएचडी कर ली है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार करते-करते 60 साल लगे. दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है.