मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश !!!

 देहरादून : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ  अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा अपने कर्मचारियों और ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा नहीं देने वाले होटल और रेस्तरां मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में राफ्टिंग एवं कैम्पिंग स्थलों पर पर्यटक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए। यात्रा सीजन के दौरान ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती, तपोवन और श्रीनगर में ट्रैफिक की गंभीर समस्या रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढ़वाल तथा देहरादून, तिहरी व पौडी के जिलाधिकारियों तथा पुलिस कप्तान से यातायात प्रबंधन कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी को दीर्घकालीन प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिये। साथ ही तत्काल अल्पकालिक सुधारात्मक उपाय करने को भी कहा।

वैकल्पिक मार्ग के प्रस्ताव पर भी काम करने का निर्देश दिया
उन्होंने ऋषिकेश में सड़कों के किनारे खड़े वाहनों की अवैध पार्किंग और इससे होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए निजी भूमि पर भी पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर वाहन खड़ा करने की प्रथा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *