लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावं खेला है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस पवन खेड़ा को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है.अमेठी के बारे में कहा जा रहा था कि राहुल गांधी वायनाड से लड़ने के साथ ही इस स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से भी बड़ा दांव चलते हुए सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर फैसला लिया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से इन दोनों सीटों से पवन खेडा और सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर कोई अधिकारी बयान नहीं आया है. लेकिन बीजेपी को मीडिया के हवाले से मिली खबरों को सुनने के बाद तंज कसना शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव इस लिए नहीं लड़ रहे हैं. क्योंकि उन्हें डर है कि वे पिछली बार की तरह इस बार भी स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव हार जाएंगे.