राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने रुद्रप्रयाग में पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं से की भेंट

रूद्रप्रयाग : आज राज्य मंत्री उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद श्री चंडी प्रसाद भट्ट ने अपने तयसुदा कार्यक्रम के तहत जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय, तिलवाड़ा , अगस्त्यमुनि, सोढ़ी, चंद्रापुरी, भीरी , उखीमठ , आदि स्थानों में जनसंपर्क करते हुए पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की।

इस दौरान माननीय राज्य मंत्री के भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवान , दिनेश उनियाल ,जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, मंडल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी , घनश्याम पुरोहित, सुरेन्द्र बिष्ट ,शशि नेगी आदि पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राज्य मंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं एव स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया ।

इस दौरान राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने जनसंपर्क करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनपयोगी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य द्वारा किए गए विकास की जानकारियां भी दी। उन्होंने कहा कि आज वास्तव में सीमावर्ती क्षेत्र और अधिक जीवंत हो रहे हैं। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार वाइब्रेंट विलेज कार्य योजना के तहत सीमावर्ती गावो में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा वाइब्रेट विलेज कार्य योजनाएं जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से तैयार की गई है। इससे इस क्षेत्र की उत्पादन जड़ी बूटियां, सेब, राजमा सहित फसलों के साथ-साथ विकास की संभावनाओं को पंख लगेंगे।

इस दौरान उन्होंने दायित्व की जिम्मेदारी मिलने पर केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ साथ केंद्रीय तथा प्रदेश संगठन एवं कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट करते हुऐ कहा कि मैं बड़ी निष्ठा , ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जन सेवा करूंगा ।

श्री चंडी प्रसाद भट्ट जी को राज्य मंत्री उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद का दायित्व मिलने पर भाजपा जिला कार्यालय के साथ साथ अलग-अलग विभिन्न स्थानों पर भेट वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार, भाजपा जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल,जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नोटियाल, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ,रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवान, दिनेश उनियाल ,वाचस्पति सेमवाल, शकुन्तला जगवान सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ श्री चंडी प्रसाद भट्ट जी ने लंबे समय से संगठन के विभिन्न पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न सेवा कार्य किए। कहा कि श्री भट्ट ने सन 1990 से 1996 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी। उसके अलावा भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष, सहित जिला एवं प्रदेश स्तरीय कई पदों पर अपनी सेवाएं संगठन को दी। उत्तराखंड राज्य निर्माण के दौरान उत्तराखंड आंदोलनकारी के रूप में उन्होंने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला सह प्रभारी चमोली के रूप में संगठन को अपनी सेवाये दे रहे हैं। अध्यक्ष जिला पंचायत के पद पर रहते हुए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सशक्तिकरण एवं उत्तरदायित्व प्रोत्साहन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री द्वारा विज्ञान भवन में उन्हें सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। भेट वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सरकार एवं संगठन का आभार प्रकट किया।

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कंडारी,जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, पूर्व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, वेद प्रकाश जमलोकी गजेंद्र चौधरी ,कुलबीर रावत, आशीष कंडारी, विजय राणा , राजीव भट्ट, दिनेश पवार रीना बिष्ट ,अनुसूया प्रसाद भट्ट, गजपाल रावत, संदीप पुष्पान, जेपी सकलानी, बीना राणा, जेपी सेमवाल, मोहन सिंह बिष्ट, चंद्र मोहन सेमवाल, शालिनी गोस्वामी, विमला भट्ट ,सुरेंद्र रावत दिगंबर रामलवान, चंडी प्रसाद सेमवाल , सतेन्द्र बर्त्वाल, बुध्दिबल्लव थपलियाल ,संदीप कठेत, मानेन्द्र कुमार ,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री जी का स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *