
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. जानकारी के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें निमंत्रण भेजा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या पार्टी नेता समारोह में शामिल होंगे, इसपर उन्होंने कहा था कि आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. आपको शिरकत के बारे में 22 जनवरी को पता चल जाएगा.
विपक्ष के कई नेताओं ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पर अपना रुख साफ कर दिया है. लेफ्ट के ज्यादातर नेताओं ने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने का लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.