विकासखंड रायपुर के राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में आपदा खोज, बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में विकासखंड रायपुर के राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में आज 01 दिवसीय आपदा खोज, बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आपदाओं की जानकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के कार्य, विभिन्न प्रकार की एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले कार्य, भूकंप से बचाव का तकनीकी ज्ञान, आग एवं वन अग्नि से बचाव का व्यावहारिक ज्ञान, बाढ़ एवं त्वरित तबाढ़ के पानी में डूबने, बहने अथवा फंसने की स्थिति में बचाव के तरीको जानकारी, खोज एवं बचाव से संबंधित तकनीकी उपकरणों का परिचय एवं प्राथमिक उपचार के अंतर्गत स्ट्रेचर बनाना, हाथो द्वारा शीट बनाना, सीपीआर देना, त्रिकोणीय पटियों की सहायता से खून रोकना, सांप के काटे जाने से संबंधित प्राथमिक उपचार की जानकारी, फ्रैक्चर में त्रिकोणीय पटियों का उपयोग करना आदि से संबंधित जानकारियां मास्टर ट्रेनर राजू शाही (DDMA) एवं मास्टर ट्रेनर जगमोहन मखलोगा (SDMA) द्वारा जानकारियां दि गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे 250 अधिक छात्रो एवं अध्यापक गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *