
5 नवंबर 2023 :राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का राज्य में अब जनाधार कमजोर हुआ है ऐसे में कांग्रेस नेताओं पर कीचड़ उछालकर खुद पैठ बनाने की कोशिश में है, लेकिन राजस्थान में भाजपा की कोई तस्वीर नहीं है।सीएम गहलोत ने रविवार बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य में अब भाजपा के लिए कुछ नहीं बचा। ऐसे में वो अपनी पैठ बनाने के लिए कांग्रेस को बदनाम करने के प्रयास में जुट गई है। लेकिन राजस्थान की जागरूक जनता पूरा सच पता है।राजस्थान के मुख्यंत्री ने कहा, ” कांग्रेस ने जितने काम हमने किए, उसके हिसाब से बीजेपी कहीं पिक्चर में भी नहीं है। बीजेपी राजस्थान में कहीं नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस बनाम ईडी है। ईडी हमारे पीछे पड़ी है। मेरे बेटे को दिल्ली बुलाया है। कोई केस, कोई शिकायत, कोई एफआईआर नहीं है। झूठी शिकायतें करने वाले बीजेपी की तरफ से हैं। ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल सरकारों को गिराने के लिए किया जा रहा है। भाजपा चुनाव ईडी के जरिए लड़ रही है।”
सीएम गहलोत ने केंद्रीय एजेंसियों की जांच को लेकर कहा कि अगर कोई भी चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश की जाएगी तो विश्वसनीयता खत्म होगी। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर चुनी हुई सरकार गर जाएगी तो लोकतंत्र का क्या होगा। सीएम गहलोत ने कहा कि इनकम टैक्स , ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को आर्थिक अपराध करने वालों पर कारवाई करनी चाहिए। भारत का पैसा लूटने वाले लंदन में विजय माल्या, नीरव मोदी और मैहुल चौकसी पर कार्रवाई जरूरी है, जो कई वर्षों से फरार हैं।