25 अक्टूबर 2030 उत्तराखंड : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी औद्योगिक निवेश जुटाने के मकसद से चेन्नई पहुंच गए। मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी रोड शो में शामिल होंगे। चेन्नई रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड और तमिलनाडु का गहरा सांस्कृतिक संबंध है। वहां से निवेश के पहले भी प्रस्ताव आए हैं। हमें भरोसा है कि शिक्षा, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करेंगे। 2018 के निवेशक सम्मेलन में एमओयू को लेकर विपक्ष के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि निवेशक सम्मेलन से पहले बड़े निवेश की ग्राउंडिंग हो जाए।