15 अक्टूबर 2023 सहारनपुर: अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज गुप्ता भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा, नगर विधायक राजीव गुम्बर, वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश कुमार बल्ली, शैलेंद्र भूषण, पुनीत त्यागी, प्रदीप कुमार मिक्कू, आलोक अग्रवाल, सहित अग्रकुल समाज के लोगो ने जयंती की शोभा यात्रा में भागीदारी की, और स्वागत किया। अग्रवाल धर्मशाला से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में अग्र समाज के कई प्रतिष्टित व्यक्तियों के साथ समाज की मातृ शक्ति की उपस्तिथी भी उल्लेखनीय रही, वही शोभा यात्रा प्रमुख बाजारों मोरगंज, फव्वारा चोक, नया बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए वापिस अग्रवाल धर्मशाला पर सम्पन्न हुई। इस दौरान शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।