वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते देहरादून में रूट और डायवर्जन प्लान किया गया जारी

6 अक्टूबर 2023 देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कल उत्तराखंड आगमन पर देहरादून में सुरक्षा चौकसी के साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी प्लान जारी किया गया है.

गृहमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसका खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

डायवर्सन प्लान कुछ इस प्रकार रहेगा :

प्रेमनगर से बल्लुपूर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रोका जायेगा व शहर की ओर आने वाले यातायात को पंडितवाडी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जायेगा।
घण्टाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रुप से बल्लुपूर फ्लाई ओवर के ऊपर रोका जा सकता है, साथ ही बल्लुपूर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
सांय 19:00 बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रुप से रिस्पना पुल पर रोका जायेगा, साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
सांय 18:00 बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दुधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
उक्त वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड / बहल चौक / दिलाराम चौक / न्यू कैन्ट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रुप से रोका / डायवर्ट किया जायेगा।

अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं उक्त कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाये रखने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *