28 सितंबर 2023 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी की तैयारी को लेकर सभी जिलाधिकारियों को एक माह में निवेश संबंधी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया हैै। उन्होंने जिलाधिकारियों के साथ मंडलायुक्तों को भी हर स्तर पर जवाबदेही तय करने का फरमान सुनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए ज्यादा से ज्यादा निवेश प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जाए.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव आया था. प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेशकों ने निवेश करने की काफी रुचि भी दिखाई थी. मुख्यमंत्री योगी ने उच्च स्तरीय बैठक में निवेश के लिए लैंड बैंक पर फोकस करने को कहा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तरह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को भव्य रूप दिया जाए. उन्होंने जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को पारदर्शिता से काम करने की नसीहत दी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान में निवेश के लिए प्रदेश का सबसे अच्छा माहौल है.
प्रदेश के छोटे जिलों जैसे कासगंज, मिर्जापुर, महाराजगंज, संत रविदास नगर, बलरामपुर, हाथरस, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी और सुल्तानपुर को भी बड़े निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इस लिहाज से छोटे जिलों पर भी विशेष फोकस करते हुए तैयारी की जाए. बड़े जिलों के लिए आए निवेश प्रस्ताव पर संबंधित जिलाधिकारी भी विशेष तैयारी करें. मुख्यमंत्री योगी फरवरी महीने में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को जमीन पर उतारने के लिए इसी साल बड़े स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित करना चाहते हैं. इसलिए अगले 1 महीने में जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांग कर आगे की कार्य योजना पर काम किया जाना है. माना जा रहा है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए बीजेपी का मंसूबा डबल इंजन सरकार की ब्रांडिंग करने पर भी है.