अम्बीवाला में सड़क किनारे किनारे फल फूल औषधीय व छायादार पौधों का रोपन किया गया

15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम अम्बीवाला में वृहद स्तर पर जन सहभागिता को साथ लेकर सड़क के किनारे किनारे फल फूल औषधीय वा छायादार पौधों का रोपन किया गया।शं
इसमें मुख्यतः आम, अमरूद जामुन, गुलमोहर, अमलताश व नीली धौड़ी, नीम, अर्जुन, हरड़ व पिलखन के कुल लगभग सौ पौधे ट्री गार्ड व कुछ बिना ट्री गार्ड के लगाए गए।
इस जनहितैषी कार्य में सहयोग विशेष श्री आर्येंद्र शर्मा जी, bhulli faundetion, NAV (नीर, अरण्य वसुधा) समिति द्वारा किया गया। युवक मंगल दल अम्बीवाला की ओर से दल के अध्यक्ष अंकित भट्ट, उपाध्यक्ष हेमंत थपलियाल, कोषाध्यक्ष ललित चौधरी, अमन बिष्ट, अंकित नेगी, हितेश भट्ट, मोहित भट्ट, पंकज फर्सवाण, शिधार्थ गुसाईं, शुभम रावत, सूरज नेगी आदि
NAV की ओर अजय पैन्यूली जी, दी सुनील काला व डेनियल जी उपस्थित रहे।
ग्राम विकास संगठन शुक्लापुर की ओर से राकेश नौटियाल जी मुकेश पाण्डेय जी दीपक नौटियाल जी, नवीन गैरोला जी ने सहायता प्रदान की।
Bhulli फाउंडेशन की ओर से पौधे वितरण का कार्य किया गया, साथ ही सदस्यों द्वारा पौधारोपण में आवश्यक सहायता प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त श्री नरेंद्र कुमार जी श्री शशि भट्ट जी श्री श्री महावीर पैन्यूली जी संजय चमोली जी श्री राजेंद्र चमोली जी सपरिवार सहयोगी रहे।
इस कार्य में सहयोग विशेष श्री संजय भारती जी, श्री प्रदीप शर्मा जी, श्री विनोद यादव जी व mentor enterprises( श्री राजेंद्र चमोली जी) का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *