लखनऊ 16 जुलाई 2023 : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के NDA में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने निशाना साधा है। राजभर पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, वह कब कहां चले जाएं कोई भरोसा नहीं। ओम प्रकाश राजभर का कोई ठिकाना नहीं है। लखनऊ के गोसाईगंज के अंतर्गत आने वाले टिकानिया मऊ गांव पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव के निशान पर ओपी राजभर रहे। लोकसभा चुनाव को लेकर हुए NDA गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि, राजभर जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से हारेंगे। जहूराबाद में राजभर की जमानत तक जब्त हो जाएगी। शिवपाल यादव ने कहा विपक्ष निरंतर मजबूत होता जा रहा है। 2024 में भाजपा सरकार नहीं आएगी। शिवपाल यादव ने रजभर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कुछ दिन पहले तक राजभर मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। अब वह खुद दूसरे दल में जाकर बैठ गए हैं। यादव ने कहा कि, ऐसे ही एक और मंत्री हैं जो कह रहे थे कि सपा खत्म पार्टी है, जबकि कौशांबी में हुए चुनाव में वह खुद पराजित हो गए थे।