
नई दिल्ली 6 जुलाई 2023 : मध्य जिला के पहाड़गंज थाने के पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। अवैध बोरवेल को लेकर कार्रवाई न करने व भूखंड पर चल रहे निर्माण कार्य को न रोकने के एवज में सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार व एक हवलदार द्वारा दो लाख रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की तैनाती पहाड़गंज थाने में थी। सीबीआई ने इनके भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है सीबीआई द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें डीसीपी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। सीबीआई प्रवक्ता का कहना है कि आरोपित पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता के भूखंड में अवैध बोरवेल के संबंध में कार्रवाई नहीं करने और उक्त भूखंड पर चल रहे निर्माण कार्य को नहीं रोकने के लिए तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध करने पर रिश्वत की रकम घटाकर 2.50 लाख रुपये कर दी गई थी। मंगलवार दोपहर शिकायतकर्ता जब सब-इंस्पेक्टर व हवलदार को एडवांस के तौर पर दो लाख रुपये देने पहाड़गंज थाने गए। रुपये देने के तुरंत बाद सीबीआई ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से रुपये बरामद कर लिए गए।