
रुड़की 29 जून 2023 : शादी की सालगिरह में भाग लेने ससुराल में गए एक ग्रामीण के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब दो लाख की कीमत के जेवर चोरी कर लिए।
ग्रामीण ने पड़ोसी पर चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र स्थित कुड़ी भगवानपुर गांव निवासी अमित की ससुराल बिजनौर के नजीबाबाद में है। मंगलवार को अमित की ससुराल में शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ नजीबाबाद गए थे। अमित के अनुसार, बुधवार को वह घर लौटे तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी का भी लॉक टूटा था और सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने अलमारी चेक की तो सोने के दो जोड़ी कुंडल, एक मंगलसूत्र, मांग का टीका समेत अन्य जेवर गायब थे। जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। उसने पड़ोसी से चोरी की जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसने पड़ोसी को पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही पड़ोसी उससे छूटकर भाग गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू निवासी कुड़ी भगवानपुर, लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है।