वौशिंगटन (अमेरिका), टाइटन पनडुब्बी हादसा मामले में एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह जांच में जुटा है।
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह पर्यटकों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले गई पनडुब्बी टाइटन में हुए विस्फोट के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे। हालांकि, बाद में पता चला कि पनडुब्बी में विस्फोट हो गया था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि तटरक्षक बोर्ड जरूरत के हिसाब से अभियोजकों को सिफारिशें करेगा। अमेरिकी तट रक्षक ने बीते बृहस्पतिवार को बताया था कि पनडुब्बी का मलबा समुद्र तल पर टाइटैनिक जहाज के मलबे से करीब 488 मीटर दूर मिला है। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने शनिवार को कहा था कि उसने पनडुब्बी हादसे की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल अमेरिका और कनाडा के अधिकारियों ने पानी के नीचे हुए विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है और वे इस सवाल का पता लगा रहे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि पनडुब्बी में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के दो सदस्य समेत इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की मौत हो गई थी।