नई दिल्ली 15 जून 2023 : दिल्ली के मुखर्जी इलाके में एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई है। आग दोपहर साढ़े 12 बजे लगी। मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर हैं।
बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी कि स्टूडेंट्स ने कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल किसी जनहानि की जानकारी नहीं मिल रही है। सात फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग भी छात्रों को कोंचिग सेंटर से बाहर निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की मदद कर रहे हैं।