कोटद्वार 7 जून 2023 : स्वयंसेवक संघ की ओर से बुधवार को हिन्दू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष में पदमपुर स्थित एक विद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिवाजी के व्यक्तित्व निर्माण में जीजाबाई की भूमिका विषय पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता डा. सुरेखा घिल्डियाल ने कहा कि शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के आदर्श महापुरुषों में से एक हैं। जीजाबाई ने ही शिवाजी के अंदर साहस, धैर्य, युद्धनीति, स्त्री सम्मान, जैसे गुण विकसित किए। उन्होंने शिवाजी से सम्बंधित अनेक प्रसंगों का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह मां ने शिवाजी के अंदर बचपन से ही इन गुणों का विकास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पतंजलि की प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत ने कहा कि आज इंटरनेट के युग में बच्चों के चरित्र निर्माण में मां की भूमिका और भी बढ़ गई है. पतंजलि योग समिति इसी दिशा में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर शारीरिक विभाग प्रमुख चन्दन नकोटी, नगर कार्यवाह प्रशान्त कुकरेती, जिला बौद्धिक प्रमुख सतीश देवरानी, जिला सम्पर्क प्रमुख मनीराम, परिवार प्रबोधन प्रमुख गबर सिंह और प्रचार प्रमुख राजेश जोशी सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।